इंदरगढ़ थाना क्षेत्र कामद रोड पर सुने घर में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है फरियादिया बेबी खान पत्नी स्वर्गीय सलीम खान उम्र 50 वर्ष निवासी मोहन जाट ने गुरुवार 4 बजे मामला दर्ज कराते हुई बतायाकी कामद रोड पर किराए के मकान में रहते हूं गांव में काम होने के कारण एक महीने पहले मकान का ताला लगाकर गांव चली गई थी कल लौटने पर ताले टूटे मिला