अटरू नगरपालिका पर राम विवाह सीता स्वयंवर के दूसरे दिन गोविन्द ट्रेडर्स की ओर से एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।खाटू श्याम मंच से हर्षित सिंघल,गुरु जी किशन सिंघल ,धनुश्लीला समिति के सदस्य हेमराज सुमन,वार्ड पार्षद राकेश ओढ़ ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में श्याम प्रभु नाम के निमित्त श्री राधे श्री राधे के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।