बूंदी शहर के आसपास में बीते कुछ दिन से बाघिन आरवीटी-2508 के मूवमेंट बना हुआ है।रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सूरज छतरी पर बीती रात बाघिन देखी गई थी। आज सुबह बाघिन पहाड़ी से उतर कर पुराने नेशनल हाईवे स्थित वन विभाग के कार्यालय के आस पास नजर आई। बाघिन ने कुछ समय तक वन विभाग प्रांगण में ही विचरण किया। बाघिन का शहर के नजदीक मूवमेंट होने से लोगों दहशत है।