रेवदर.के करोटी-आबूरोड मार्ग पर कृषि विभाग की टीम ने उर्वरकों का अवैध भंडारण पकड़ा। जानकारी के अनुसार, ममता कॉम्प्लेक्स करोटी स्थित पूर्णिमा एग्रीकोस पर उर्वरक निरीक्षक एवं कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण) विक्रम सिंह मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।कार्रवाई के दौरान NPK उर्वरक के 109 कट्टे और म्यूरेट ऑफ पोटाश के 27 कट्टे, कुल 136 कट्टे बरामद किए गए।