बिधनू के कुशलपुर गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई।कुशलपुर निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार खेत से लौटने के बाद घर पर पंखा चलाने लगे।पंखे का तार बिना प्लग का था। उन्होंने जब तार को साकेट में लगाया तो करंट लगने से वह झुलसकर जमीन पर गिर पड़े।थाना प्रभारी ने सोमवार शाम 6:00 बजे बताया किसान को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।