अजगरी वार्ड तीन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 140 दूसरे जगह शिफ्ट होने से आम लोगो मे आक्रोश है। सोमवार दो बजे ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र गांव में सेविका के घर मे शिफ्ट हो गया है। जिससे बच्चो को परेशानी हो रही है। सेविका सविता देवी ने कहा किराए के मकान में चल रहा था। वहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था,खिड़की ,शौचालय के साथ पीने की पानी की व्यवस्था नही थी।