चूरू के देपालसर स्थित सिद्धपीठ तारागढ़ी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। सुबह से ही गणेशजी महाराज के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर से बाहर तक करीब दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने नारियल बांधकर मनोकामनाएं मांगी और गणपति को विशेष भोग अर्पित किया गया।