खिलचीपुर क्षेत्र के भोजपुरी में 60 साल की महिला द्रोपती बाई भैंस का दूध निकाल कर भगवान को भोग लगाने जा रही थी इसी दौरान पीछे से साफ ना कर काट लिया परिजन गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां द्रौपदी भाई की मौत हो गई।शनिवार शाम 7 बजे मिली मिली जानकारी 2 पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम किया हे।