रेउसा क्षेत्र के राजापुर गांव में खेतों में फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार पर बिजली का करंट उतरने से एक मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई जिसे बचाने के प्रयास में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अनुसार राजापुर गांव में गुरुवार की शाम घर के बाहर खेल रही अंजूम पुत्र अनीस उम्र लगभग 3 वर्ष पास में ही खेत की मेड़ पर लगे तारों के करंट की चपेट में आ गई।