पतरातु सौंदा डी से हजारीबाग सांसद श्री मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान 13वां जत्था रवाना हुआ, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थाटन के लिए संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत 13 वां जत्था पतरातू प्रखंड के सौंदा डी पंचायत* से रवाना किया गया।