रतलाम जिले के ढोढर नगर में रविवार दिनांक 28 सितंबर को सुबह 10:35 बजे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से नगर में आरएसएस का विशाल पथ संचलन घोष की धुन पर कदमताल मिलाते बड़ी संख्या में स्वयंसेवक निकले,जो फोरलेन पुलिस चौकी चौराहा से कालूखेड़ा चौराहा,हंगामा चौराहा से हाट बाजार से बड़ा मंदिर चौक,गढ़ का कुआं होते हुए ग्राम पंचायत चौराहा होते हुए वापस शिशु मंदिर पहुंचे।