सोमवार तीन बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदानगर के तांगला गांव में जंगल में घास लेने गई बसंती देवी पत्नी जगत सिंह उम्र 45 वर्ष पर हमला कर गंभीर घायल किया । साथियों द्वारा शोर शराबा कर किसी तरह से भालू को वहां से भगाया गया बताया कि भालू ने महिला के गले पर गंभीर घाव किए गले से रक्त स्राव अधिक हो गया महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।