बिलग्राम से महादेवी घाट होते हुए शहर के बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंचेगा कांवड़ियों प्रशासन के आदेश के बाद भी महादेवी गंगा घाट से कन्नौज जाने वाले मार्ग कर कई बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है जिन्हें जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गड्ढों को सही नहीं किया गया हजारों की संख्या में आज कांवड़िया गौरी शंकर पहुंचेंगे ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है ।