साहेबगंज शहर में भक्तों के लिए मां दुर्गा का पट सुबह खोला गया। पट खुलते ही भक्तों की भीड़ मां दुर्गा का दर्शन पूजन करने पूजा पंडाल पहुंचने लगी। सप्तमी के पावन अवसर पर सुबह शहर सहित जिला के दुर्गा मंदिरो व पूजा पंडाल से नव पत्रिका रूपी नवदुर्गा व कलश यात्रा ढोल नगाड़ा गाजे बाजे के साथ निकलकर स्थानीय गंगा तट व सरोवर पहुंचा।