पदमपुर के बीझबायला में किसान की ऑनलाइन जमीन नीलामी मामले में किसान परिवार के साथ पंजाब एंड सिंध बैंक के समक्ष किसानों का आठवें दिन भी धरना लगातार जारी है।परिवार के लोग भूख हडतालपर बैठे हैं किसान नेता रविंद्र तरखान ने शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के साथ 8 जुलाई को समझौता वार्ता हुई थी।