भादवी बीज पर रेगर समाज की ओर से बाबा रामदेव का 14वां जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह बाबा रामदेव मंदिर से अध्यक्ष रमेशचंद्र मोहिल व संयोजक कमल रेगर के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकली, जिसमें करीब 2000 श्रद्धालु शामिल हुए। घोड़ों पर विशेष परिधान में सजे बच्चों ने अगुवाई की।