बांका के बलियामहरा बिंदी गांव में साइकिल से गिरकर एक 17 वर्षीय बालक जख्मी हो गया।बुधवार की सुबह 11:30 बजे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार बिंदी निवासी राजेश यादव का पुत्र संदीप कुमार साइकिल से बाजार जा रहा था। वही बारिश होने से साइकिल सड़क पर असंतुलित हो गई जिसमें युवक साइकिल लेकर गिर गया और जख्मी हो गया