चूरू जिले में बारिश के साथ मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने शनिवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया, वायरल जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से एंटी लार्वा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।