तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चरगहां के एक कांवरिया की मौत मंगलवार रार नौ बजे ट्रेक्टर से गिरने से भरौलिया में हुई। मृत कांवरिया तुरकौलिया थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय दिनेश साह के रूप में हुई है। बताते चले कि गांव से कांवरियों का जत्था जलबोझि के लियूए बागमती नदी के तट पर गया था। लौटने के क्रम में भरौलिया पुल के पास ट्रेक्टर से गिरने से हुई मौत।