भिलाई में म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी, 5 आरोपी 2 नाबालिकों को लिया हिरासत में, जान-पहचान का उठाया गलत फायदा,पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि प्रार्थी मयंक जंघेल की जान पहचान आरोपी पीयूष जंघेल से है। पीयूष ने मयंक के कोटक महेंद्रा बैंक सुपेला ब्रांच और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण Bank छुईखदान के खाता में साइबर ठगी का पैसा डालकर उसे निकाल लिया।