हसनपुर तहसील क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली है। आसमान में काली घटाएं छाई हुई हैं। तेज हवाओं के साथ बिजली कड़क रही है। रात भर से जारी मूसलाधार बारिश ने हसनपुर और आसपास के इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश से मौसम सुहावना हुआ है।कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। ढक्का गांव में रात भर हुई भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं।