घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर तिरंगा रैली एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी एवं ग्राम पुसवाड़ा, लिमउडीह में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, पंच, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने अपनी सहभागिता निभाई।