डाबर व छडोल में भूस्खलन से मकानों को खतरा, पांच परिवारों को कराया गया सुरक्षित।जिला में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। ग्राम पंचायत छडोल के डाबर में चार मकानों में दरारें आ गई हैं। छड़ोल पंचायत के बुराल पलंगरी में भी भूस्खलन से टॉयलेट ब्लॉक ढह गया है।