करनपुर खूझी गांव निवासी शबनाम पत्नी इसराफिल शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से टैंपों बुक करके पति व अपने बच्चों के साथ मायके ढकवा बाजार जा रही थी। जहां पर उसे शादी समोराह में शामिल होना था। जब टैंपों बीबीपुर चौराहे पर पहुंची तो वहां पर दो महिलाओं ने टैंपों चालक को रुकने के लिए कहा और दोनों महिलाओं ने बताया कि उसे आमापुर मोड पर जाना है।