वजीरगंज थानाक्षेत्र के चंदापुर में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत 5 ससुरालियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता रामसवारे निवासी महादेव थाना परसरामपुर जिला बस्ती के अनुसार अपनी पुत्री राजरानी की शादी 2 वर्ष पूर्व दिनेश यादव से की थी।