आज वीरवार 10 बजे इंद्री के उमरपुर सोसाइटी के पास कल एक युवा लड़की का शव मिला था इंद्री के डीएसपी ने बताया कि उसके ही सगे भाई ने उसकी हत्या की कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी रास्ते पर उसका गला घोट करके उसकी हत्या की और उसके बाद इंद्री के गांव उमरपुर सोसाइटी के पास फेंक दिया दोनों ही हथियारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा