शहर से गुजरने वाली बांडी नदी के मुख्य पुलिया को छोड़कर सभी रपट के ऊपर पानी बह रहा है इसके चलते इन रपट पर यातायात के आवागमन को रोक दिया गया है । जिसके कारण मुख्य पुलिया के ऊपर से गुजर वाहनों की भीड़ के चलते हर समय जाम के हालात का सामना लोगों को करना पड़ रहा है । स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राएं काफी परेशान हैं तो एंबुलेंस चालक भी जाम से परेशान हैं ।