रहरा थाना क्षेत्र के गांव निरावली में मुकेश कुमार का परिवार रहता है। उनके ही परिवार के लोगों से मामूली विवाद है उसी के चलते परिवार के सदस्यों ने मुकेश के परिवार के सदस्य वर्षा, किरण, सर्वेश, छाया और मुकेश पर जानलेवा हमला कर दिया। मुकेश ने मारपीट करने वाले आरोपी सोमपाल, कपिल, अनिल, सुनील,सुशील आदि लोगों पर लगाए हैं। इस दौरान थाने में शिकायती पत्र दिया।