आबूरोड के आबकारी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे बड़ा नदी में पानी की तेज बहाव में आज अचानक दो जनजातीय छात्रावास के दो छात्र फस गए और घटना के बाद प्रशासन में हड़काम मच गया घटना की जानकारी पालिका अध्यक्ष को मिली तो पुलिस को पालिका अध्यक्ष ने सूचना दी मौके पर जहां शहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तेज बहाव के बीच फंसे छात्रों को निकालने का रिस्क शुरू किया