कधंई थाना क्षेत्र के पयाग पुर औरिसता गांव निवासी लालजी पटेल का एकलौता बेटा सूबेदार वर्मा 35 ऊर्फ कल्लू मज़दूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह वह अपनी बाइक वीरमऊ पाल बस्ती में खड़ी करके टेंपो से प्रतापगढ़ मजदूरी करने चला गया। मंगलवार की रात 11 बजे के आसपास पेट्रोल पंप के पास उसे अज्ञात बहाने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।