अलीगढ़ के JN मेडिकल में 18 घंटे से जूनियर डॉक्टरों की स्ट्राइक जारी है। इलाज के लिए दूर-दराज से मरीज आ रहे हैं लेकिन इलाज के बिना ही मरीजों को मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है। मरीज और तीमारदारों ने बताया कि वह दूर दराज से इलाज कराने आए थे लेकिन डॉक्टर ने स्ट्राइक कर रखी है और इलाज नहीं मिल पाया है।