रीगा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। मात्र पांच दिनों के भीतर अलग-अलग गांवों से तीन बाइक चोरी हो गई। रेवासी गांव के चितरंजन साह, अन्हारी गांव के रमेश कुमार और मुरलिया चक के मो. वकील ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।