दतिया जिले के ग्राम बेहरुका में एक वृद्ध की जमीन पर दबंग लोग अतिक्रमण कर लिया है। जिसको लेकर पीड़ित वृद्ध ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन से शिकायत की है। बुधवार की दोपहर 03 बजे पीड़ित वृद्ध यशोदानंदन चौबे ने बताया कि मेरी जमीन पर दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और जगह पर कूड़ा करकट, कांच को बोतले फेंक रहे हैं।