रेवदर के नागाणी स्थित एक कृषि कुएं पर विचरण करता हुआ 12 फीट लंबा अजगर एक कृषि कुए पर किसान को कार्य करते समय नजर आया घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया अजगर को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिरोड़ी वन विभाग को दी जिसके बाद नाका प्रभारी नरेंद्र कुमार व वन रक्षक मौके पर पहुंचे जहां अजगर पकडने को लेकर प्रयास शुरू किया