मोटर मैकेनिक यूनियन के सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी ने बताया है कि मोटर मार्केट में चोरों का आतंक बढ़ रहा है और दिन मार्केट में किसी ना किसी मिस्त्री के कारखाने पर हो रही हैं चोरी, जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी ना तो मोटर मार्केट में होती पुलिस की गस्त ना लग रहा हो चोरी पर अंकुश, पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर आश्वासन देते हैं।