किच्छा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिमालय की रक्षा का संकल्प लिया। सोमवार को सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के रुद्रपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर हिमालय शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया ने कार्यकर्ताओं को हिमालय शपथ दिलाते हुए कहा कि हिमालय के बिना मानव जीवन की कल्पना अधूरी है।