कोइरौना थाना क्षेत्र के दुगना गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब विद्युत तार में सर्किट की वजह से दो मडहो में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। मडहो कि पास रखा टेंट का सामान भी आपकी जद में आ गया था। बताया जाता है कि आग लगने की वजह से कई हजार रुपए का सामान जला है । स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है ।