जवाली क़ी पंचायत नियांगल के बार्ड नंबर तीन के अनाथ भाई -बहन जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर है. इसी बिषय पर शनिवार दोपहर बाद तीन भी मिली जानकारी अनुसार उक्त पंचायत क़ी नेहा जरियाल व विशाल जरियाल के माँ -बाप दोनों का निधन हो चुका है.. जिसके चलते दोनों भाई बहन अनाथ आश्रम में भेज दिए गए. जब नेहा 18 साल के बाद घर आई तो उसका घर रहने लाइक नहीं था.