करैरा नगर केे वार्ड क्रमांक 14 रामाराजा कालौनी नंबर 2 टीला रोड करैरा पर फाग, राई एवं लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार रात 8 बजे से प्रारंभ हुआ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवपुरी जसवंत जाटव व इंजीनियरिंग गोपाल पाल दददा शामिल हुए। कलाकार देशराज नरवरिया द्वारा फाग, राई एवं लोकगीत का समा बांधा गया,आस पास के कई गाव के लोग देखने पहुंचे