जनपद मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र के माझगाँव निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र पुत्र बंशीलाल के घर भागवत कथा का आयोजित की गई थी। जिसका समापन होनें के बाद ट्रैक्टर ट्राली पर सबार होकर जितेन्द्र उसके परिजन और ग्रामीण फर्रुखाबाद जनपद की सीमा पर काली नदी में भागवत कथा की पूजा सामग्री काली नदी में बिसर्जन करनें आये थे। जितेन्द्र के साथ में ही उसका अग्निवीर सैनिक दोस्त था