जहां एक और बिना में शारदीय नवरात्रि की धूम है और जगह-जगह मां दुर्गा पंडालों में विराजमान है। तो वही नगर में कई जगह गरबा कार्यक्रम के आयोजन भी किये जा रहे हैं। जिसके चलते रेलवे बाईपास स्थित स्कूल प्रांगण में दुर्गम्मया गरबा समिति के तत्वाधान में जीवतासा फाउंडेशन एवं गोमती नंदन परिवार के सहयोग से गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।