भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल परियोजना के अंतर्गत टनल नंबर-17 के पास प्रभावित लोग लगातार धरने पर डटे हुए हैं। शनिवार को 4बजे तक धरना जारी रहा। धरने को 91वां दिन हो गया जबकि क्रमिक भूख हड़ताल को 78 दिन पूरे हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब तक प्रशासन की ओर से केवल मौखिक बातचीत हुई है लेकिन किसी प्रकार का लिखित आश्वासन उन्हें नहीं दिया गया है।