24 जुलाई गुरुवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया किसीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी ने करकेली विकासखंड के ग्राम मरदरी स्थित मां शारदा सामुदायिक गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला मे गायों को दिए जाने भोजन, बिजली व्यवस्था, डाक्टोरो के गौशाला में आने आदि संबंधी पूछताछ की ।