सिंगरौली में एक दुष्कर्म पीड़ित महिला को FIR दर्ज कराने 300 किलोमीटर दूर कटनी जाना पड़ा। यहां भी उसकी परेशानी कम नहीं हुई। महिला एसआई न होने के कारण उसे घंटों थाने में बैठा रहना पड़ा। जब 100 किलोमीटर दूर जबलपुर से महिला पुलिसकर्मी कटनी आई, तब जाकर पीड़िता की एफआईआर और बयान दर्ज हो सके।