ततापानी क्षेत्र की परिक्रमा पर निकले देवता श्री बडयोगी साहज अपने हारियानों के साथ कल पहुंचेंगे,देवता के स्वागत को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गवाह भी बनेंगे। इस दौरान देवता हारियानों के साथ झूमेंगे भी। वहीं, शनिवार को देवता श्री बडयोगी साहज के कारदार ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के देवता इस क्षेत्र के दौरे पर आयेंगे।