श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी 23 अगस्त को मुक्ताकाशी मंच पर दधि मटकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में वृंदावन से आए बांसुरी ग्रुप द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए कई टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है।