चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने अपने गृहग्राम में अपने खेत में लगाई टमाटर और मिर्ची की फसल का अवलोकन किया ।इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसानी उनका पैतृक व्यवसाय है और आय का एक महत्वपूर्ण साधन है । इसलिए जब भी राजनीति से समय मिलता है तो वह अपने खेत में कृषि कार्य करते हैं ।