भेरूंदा तहसील के ग्राम भिलाई में किसानों को द्वारा शिवाजी मक्का की एक किस्म की पैदावार की गई जिसमें उनका काफी मुनाफा मिला बता दे की एक तरफ जहां आपकी वृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई और किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ शिवजी मक्का की फसल लगाकर कुछ किसान अपने आप को बहुत लाभान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह भी अतिवृष्टि के कारण भी खराब नहीं हुआ था।