बताया जाता है की इस दौरान मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता के पूजन दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के ग्राम पड़रिया,बिचरिया,नावाडीह एक,बरवाडीह,ढुबाडीह समेत विभिन्न गावों के दुर्गा मन्दिरों और पूजा पंडालों में शुक्रवार सुबह से सातबजे सन्ध्या तक नवरात्र पूजा अर्चना और सन्ध्या आरती भजन से पूरा क्षेत्र गुंजयमान होतेरहा