कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे 50 वर्षीय यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक बिहार के मोतिहारी जिले के उज्जैन लोहिया दी टोला गांव निवासी शर्मा राम थे। जानकारी के मुताबिक, वह राजस्थान से इलाज कराकर अपने बेटे के पास से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में उनकी हालत बिगड़ गई। कप्तानगंज स्टेशन पहुंचने पर मौत हो गई थीं।